गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput pooja video goes viral, rhea chakraborty was absent
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (14:36 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के घर पर हुई पूजा का Video वायरल, नहीं दिखीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत के घर पर हुई पूजा का Video वायरल, नहीं दिखीं रिया चक्रवर्ती - Sushant Singh Rajput pooja video goes viral, rhea chakraborty was absent
सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो 9 अप्रैल 2019 का है। वीडियो में सुशांत की बहन और बहनोई भी पूजा में बैठे नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती नजर नहीं आ रही हैं। एक्टर का यह वीडियो काल सर्प पूजा के पंडित नारायण शास्त्री ने अपने यू-ट्यूब चैनल से शेयर किया है, जिसे 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में सुशांत पूजा के दौरान भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।

पूजा करवाने वाले पंडित नारायण शास्त्री ने बताया कि सुशांत के बांद्रा स्थित केपरी हाइट्स बिल्डिंग की 15वीं मंजिल वाले फ्लैट (मोंट ब्लांक से पहले वाला घर) में रुद्राभिषेक की पूजा करवाई गई थी। यह पूजा लगातार 4 घंटे चली थी और सुशांत न सिर्फ लगातार इस पूजा में 4 घंटे बैठे थे, बल्कि ब्राह्मणों को भोजन कराने और पूजा खत्म होने के बाद सभी सामग्री को हटाने में कुल 6-7 घंटे का समय लगा था, मगर सुशांत पूरे समय वहां मौजूद थे।

पंडितजी का कहना है कि उस दिन सुशांत बहुत खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन रिया चक्रवर्ती कहीं नजर नहीं आई। सुशांत के बारे में उन्होंने कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान थे। सुशांत पूजा के बाद काफी खुश थे। पूजा में मन प्रसन्न हुआ था। हंसते खेलते पूजा कर रहे थे।
 

पंडित शास्त्री ने बताया कि सुशांत में किसी तरह का दोष नहीं था। केवल शिवजी का रुद्राभिषेक हुआ था। पंडितजी ने कहा कि यह पूजा घर में सुख शांति, वैभव व धन लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए रखी गई थी, जिसके दौरान एक नटराज की मूर्ति की स्थापना की गई थी, 11 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया था और 101 जाप किए गए थे।