गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Samir Sharma Friend Reveals that He Was Suffering From Mood Disorder
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (00:03 IST)

एक्टर समीर शर्मा की आत्महत्या को लेकर दोस्त ने किए खुलासे

एक्टर समीर शर्मा की आत्महत्या को लेकर दोस्त ने किए खुलासे - Samir Sharma Friend Reveals that He Was Suffering From Mood Disorder
एक्टर समीर शर्मा 5 अगस्त को मुंबई स्थित अपने मलाड निवास पर मृत पाए गए थे। 44 वर्षीय अभिनेता रसोई की छत के पंखे से लटके  पाए गए थे। रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने ही अपना जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस कारणों की तलाश में जुटी हुई है। 
 
हाल ही में उनके एक दोस्त ने एक पोर्टल को बताया कि समीर मूड डिसऑर्डर से पीड़ित था। वह एक मनोचिकित्सक से मिलने भी गया था। 
 
दोस्त के अनुसार समीर एक मौज-मस्ती करने वाला इंसान था। दोस्तों के साथ पार्टी भी करता था, लेकिन कई बार ऐसा भी होता था जब वह सबसे कट जाता था। 
 
यह भी सवाल उठ रहा है कि समीर को आर्थिक परेशानी थी। लॉकडाउन के कारण काम कम था। इस पर दोस्त का कहना है कि हो सकता है। लॉकडाउन के दौरान या बाद में समीर ने शूटिंग शुरू नहीं की थी। संभव है कि उन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा हो। 
 
पुलिस के अनुसार वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से पीड़ित थे। 
 
समीर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट, जैसे कुछ डेली सोप्स में काम किया था।