गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nirnay samadhiya will play lord ram in kahat hanuman jai shree ram
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (12:16 IST)

टीवी शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में जल्दी ही भगवान राम का होगा जन्म, यह बाल कलाकार दिखेगा भगवान राम की भूमिका में

टीवी शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में जल्दी ही भगवान राम का होगा जन्म, यह बाल कलाकार दिखेगा भगवान राम की भूमिका में - nirnay samadhiya will play lord ram in kahat hanuman jai shree ram
भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटल भक्ति और निस्वार्थ समर्पण ने उन्हें भक्ति के सर्वोच्च शिवर पर पहुंचा दिया है। एण्डटीवी का शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' भक्ति के विशुद्ध रूप की मग्न करने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें जल्दी ही निर्णय समाधिया भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे।

 
निर्णय एण्डटीवी के लोकप्रिय पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में बाल कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, जिसने उनके नाम को घर-घर तक पहुंचा दिया था। 
जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर भगवान राम के रूप में अवतार लिया था, तब भगवान शिव ने राक्षस रावण को हराने में उनकी मदद करने के लिए हनुमान जी का रूप लिया था। आने वाले एपिसोड्स में हनुमान जी को भगवान राम का एक दृश्य दिखाई देता है और वे अपने प्रभु से मिलने की इच्छा करते हैं।
 
अपने भगवान तक पहुंचने के प्रयास में देवता उन्हें अयोध्या पहुंचाते हैं, जहां वे राजा दशरथ से मिलते हैं और फिर भगवान राम के जन्म के साथ एक नई यात्रा शुरू होती है। बाल हनुमान की पौराणिक यात्रा पर ले जाते हुए यह शो दिखाएगा कि श्री राम का सबसे बड़ा भक्त आखिर कैसे अपने भगवान से मिलता है। 
 
अभी के एपिसोड्स में अंजनी माता (स्नेहा वाघ) बाल हनुमान को भगवान शिव के ग्यारह मुखी अवतारों की कथाएं सुनाती देखी जा सकती हैं। उनके वर्णन के माध्यम से बाल हनुमान हर अवतार से अपने मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपनी शक्ति को दिशा देने का महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'नागिन 5' में इच्छाधारी नागिन बनीं हिना खान बोलीं- ऐसा रोल करने में मुझे बहुत मजा आया