मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rana daggubati and miheeka bajaj wedding photos viral on internet
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (11:45 IST)

शादी के बंधन में बंधे राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें

शादी के बंधन में बंधे राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें - rana daggubati and miheeka bajaj wedding photos viral on internet
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज के साथ 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की सगाई से लेकर शादी तक की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
राणा और मिहीका की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में हुई। शादी में तेलुगू और मारवाड़ी परंपराओं का पालन किया गया।
शादी में मिहीका पिंक कलर के लहंगे में खूबसूरत दिखीं तो वहीं राणा दग्गुबाती ट्रेडिशनल सिल्क की धोती कुर्ता में नजर आए। 
 
 
दोनों की शादी में भले ही सिर्फ 30 लोग मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इसे ग्रैंड बनाने में कोई कसर छोड़ी।
शादी के दिन सुबह राणा ने सफेद कुर्ता और धोती पहना था। एक्टर अपने पिता और चाचा के साथ। 
 
मेहंदी सेरेमनी के लिए राणा ने सफेद तो मिहिका ने ब्राइट पिंक ड्रेस चुनी थी।
मिहिका की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें एक ही दिन सामने आई थीं।
 
तस्वीर में राणा दग्गुबाती समंथा अक्कनेनी के साथ नजर आ रहे हैं। समंथा यलो आउटफिट और एम्ब्रॉयडेड जैकेट में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
राणा और मिहीका की शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर पर हुआ  था। उनके प्री वेडिंग फंक्शन की फोटोज भी चर्चा में बनी हुई हैं।
 
इस शादी को कोविड-19 की सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि समारोह में शामिल होने वाले हर सदस्य का कोरोना टेस्ट किया गया था। 
राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं और फिल्म निर्माता सुरेश बाबू दग्गुबाती के बड़े बेटे हैं। 
 
 
मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में Dew Drop Design Studio की मालकिन हैं। इसके साथ साथ वो शादी और इवेंट मैनेजमेंट का भी काम संभालती हैं।
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में जल्दी ही भगवान राम का होगा जन्म, यह बाल कलाकार दिखेगा भगवान राम की भूमिका में