मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film dangerous actress natasha suri tests positive for corona
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (10:00 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं नताशा सूरी, नहीं कर पाएंगी अपनी फिल्म 'डेंजरस' का प्रमोशन

Natasha Suri
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस मॉडल नताशा सूरी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। नताशा सूरी ने बताया कि वह कुछ जरूरी काम के लिए पुणे गई थी। वापस आने के बाद, वह बीमार पड़ गई। नताशा होम क्वॉरंटीन हैं।

 
नताशा ने कहा, करीब 6 दिन पहले मैं किसी अर्जेंट काम से पुणे गई थी। वहां से आने के बाद मैं बीमार पड़ गई। गले में खराश और वीकनेस लगने लगी। 3 दिन पहले मैंने टेस्ट करवाया, जो कि पॉजिटिव आया है। इस वक्त मैं होम क्वॉरंटीन हूं। मुझे अभी भी बुखार और वीकनेस है। 
 
उन्होंने कहा, मैं दवाएं ले रही हूं और साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर्स भी ले रही हूं। मैं अपनी दादी और बहनों के साथ रहती हूं तो उनका टेस्ट भी करवाऊंगी।

डिजिटल प्लैटफॉर्म पर नताशा सूरी की फिल्म 'डेंजरस' आ रही है। वह अब इसका प्रमोशन नहीं कर पाएंगी। फिल्म में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं। अभिनेत्री नताशा सूरी ने बताया कि 10 अगस्त से प्रमोशन शुरू होना है और उन्हें दुख है कि वो इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगी। 
 
बता दें, नताशा सूरी ने साल 2016 में मलयालम फिल्म, 'किंग लायर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'डेंजरस' को भूषण पटेल डायरेक्टर कर रहे हैं। वह इस फिल्म में गौरी की भूमिका निभा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
बीवी ने पति का मोबाइल देखा : लोटपोट कर देगा यह धांसू JOKE