शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan tests negative for covid 19
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (15:57 IST)

अभिषेक बच्चन ने भी दी कोरोना को मात, कोविड-19 रिपोर्ट आई निगेटिव

अभिषेक बच्चन ने भी दी कोरोना को मात, कोविड-19 रिपोर्ट आई निगेटिव - abhishek bachchan tests negative for covid 19
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 29 दिन अस्पताल में बिताने के बाद आखिरकार अभिषेक बच्चन अपने घर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए शेयर की है।

 
अभिषेक बच्चन ने अपनी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक वादा तो वादा होता है। आज दोपहर मेरी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैंने आप लोगों को बताया था कि मैं इसे हरा दूंगा। और मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। नानावटी अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के प्रति मेरा शाश्वत आभार, जो भी उन्होंने मेरे स्वस्थ होने के लिए किया। धन्यवाद।'
 
बता दें कि अभिषेक अभिषेक बच्चन कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद 11 जुलाई, 2020 से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे। वहीं उनके साथ अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। 2 अगस्त को जब अमिताभ बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिली थी, तो अभिषेक ने बताया था कि वो फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में एडमिट हैं। उन्होंने था कहा कि मैं भी कोरोना को हराकर जल्द घर लौटूंगा।
 
अभिषेक बच्चन और अमिताभ के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। अभिषेक और अमिताभ को अस्पताल को उसी दिन अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। आराध्या और ऐश्वर्या घर में ही क्वारंटीन थे। हालांकि बीच में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अब बच्चन परिवार के चारों सदस्य कोरोनावायरस को हरा कर घर जा चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान के लिए करीना कपूर ने छोड़ दी थी शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस'