शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone will start shooting for shakun batra next in sri lanka in november
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (15:02 IST)

दीपिका पादुकोण ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की तैयारी, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग!

दीपिका पादुकोण ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की तैयारी, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग! - deepika padukone will start shooting for shakun batra next in sri lanka in november
वायरसवायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी आ चुके हैं। हालांकि, सरकार ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को फिल्मों और शोज की शूटिंग गाइडलाइन्स के साथ शुरू करने आदेश दे दिए हैं।

 
जिसके बाद कई शोज के नए एपिसोड्स टेलीकास्ट भी होने शुरू हो गए हैं। वही ताजा खबरों की माने तो दीपिका पादुकोण ने भी शकुन बत्रा के साथ अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 
खबरों के अनुसार दीपिका जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि निर्देशक शकुन बत्रा फिल्म को श्रीलंका में शूट करने की योजना बना रहे हैं, यदि नवंबर तक यात्रा प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं, तो यह फिल्म नवंबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लोर पर जा सकती है।
 
फ़िल्म में दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नज़र आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म को शूट करने के लिए शकुन लगभग 50 क्रू मेंबर्स के साथ श्रीलंका जा सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
1 लाख प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने जा रहे सोनू सूद, ट्वीट कर दी जानकारी