गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. friends reveal what happened at the party before disha salians death
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (13:22 IST)

करीबी दोस्त ने बताया, दिशा सालियान की मौत से पहले पार्टी में क्या हुआ था?

Disha Salian
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब सुशांत ​सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर भी सवाल उठने लगे हैं। दिशा सालियान की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने से हुई थी।

 
अब जांच का विषय ये है कि आखिर जिस दिन दिशा ने बिल्डिंग से छलांग लगाई, उस दिन हुआ क्या था। दिशा के एक करीबी दोस्त ने अब बड़ा खुलासा किया है। खबरों के अनुसार दिशा सालियान के दोस्त के बताया, दिशा सलियन अपने दोस्तों और मंगेतर के साथ पार्टी कर रही थीं। 
 
इस दौरान उन्होंने काफी शराब पी रखी थी। ड्रिंक करने के बाद दिशा काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। इस दौरान उन्होंने कई बार कहा कि कोई किसी की परवाह नहीं करता। वह अपने बेडरूम में चली गईं और उन्होंने खुद को कमरे में लॉक कर लिया।
 
इसके बाद, दिशा के दोस्तों ने जब दरवाजे को खुलवाने के लिए खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में उनके मंगेतर और दोस्तों ने धक्का देकर दरवाजा खोला। इसके बाद ही, सभी को पता चला कि दिशा सालियान ने वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।
 
दोस्त ने बताया कि जब सारे दोस्त नीचे पहुंचे तो दिशा की धड़कन चल रही थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
अनाथ हुए 4 बच्चों को गोद लेंगे सोनू सूद, जहरीली शराब से पिता और सदमे से मां की हो गई थी मौत