मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pahlaj nihalani release poster of his upcoming film ayodhya ki katha
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (18:29 IST)

पहलाज निहलानी सुनाएंगे 'अयोध्या की कथा', इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पहलाज निहलानी सुनाएंगे 'अयोध्या की कथा', इस दिन रिलीज होगी फिल्म - pahlaj nihalani release poster of his upcoming film ayodhya ki katha
अयोध्या में राम मंदिर बनाने का कार्य आरंभ हो चुका है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का शिलान्यास किया था। वहीं बॉलीवुड में भी राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही भगवान राम के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा होने लगी है।

 
मशहूर फिल्म निर्देशक पहलाज निहलानी ने भगवान राम पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का नाम फिल्म का नाम 'अयोध्या की कथा' होगा। पहलाज निहलानी ने फिल्म का ऐलान करते हुए इसको दिवाली 2021 में रिलीज करने की बात कही है।
 
Photo : Twitter
पहलाज निहलानी की फिल्म 'अयोध्या की कथा' की शूटिंग इस साल दीवाली के हफ्ते भर बाद शुरु हो सकती है। 
 
वहीं इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने भी अयोध्या और राम पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की है। कंगना ने अपनी फिल्म का नाम 'अपराजिता अयोध्या' रखा है और इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। कंगना की इस फिल्म को बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद लिखने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
आलिया की बहन शाहिन भट्ट को इस नाम से बुलाती हैं नीतू कपूर