रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Know why Salman Khan Opted Out of Rakesh Sharma Biopic Saare Jahaan Se Achcha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (18:06 IST)

सलमान खान ने इस वजह से छोड़ी राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’!

सलमान खान ने इस वजह से छोड़ी राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’! - Know why Salman Khan Opted Out of Rakesh Sharma Biopic Saare Jahaan Se Achcha
भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ काफी समय से सुर्खियों में है। फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल निभाते नजर आएंगे। हाल के समय में यह शायद इकलौती फिल्म है जिसे तीनों खान को ऑफर किया गया था। आमिर खान और शाहरुख खान के बाद सलमान खान को फिल्म की कहानी सुनाई गई थी और उन्होंने फिल्म में दिलचस्पी भी दिखाई थी। हालांकि बाद में सलमान ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब सामने आ गई है।

एक ऑनलाइन पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि सलमान खान और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए फरवरी के आसपास मुलाकात की। सलमान ने फिल्म की कहानी सुनी और उन्हें काफी पसंद भी आया। यह वह समय था जब कोरोनावायरस का संक्रमण भारत में तेजी से नहीं फैला था और लॉकडाउन के बारे में किसी ने नहीं सोचा था। सलमान उस वक्त ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग खत्म करने वाले थे और फिर वह अक्टूबर-नवंबर के बाद फरहाद सामजी की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ पर काम शुरू करने वाले थे। इस तरह लगभग 6 महीने तक उनकी डेट्स फ्री थीं। वहीं, ‘सारे जहां से अच्छा’ की टीम तुरंत शूटिंग शुरू करना चहती थी।



सूत्र ने आगे बताया कि एक्टर की होम प्रोडक्शन ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’ की शूटिंग फरवरी के बाद शुरू होने वाली थी और सलमान को फिल्म में सिख पुलिसवाले का किरदार इतना अच्छा लगा कि वे वह किरदार निभाना चाहते थे। सलमान को इस फिल्म और ‘सारे जहां से अच्छा’ के बीच चुनना था, तो उन्होंने ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’ को चुना क्योंकि वह रोल एक्शन से भरपूर है। इसके अलावा, सलमान को पता है कि कुछ साल बाद वह इस तरह की भूमिकाएं नहीं निभा पाएंगे। इसलिए उन्होंने आयुष शर्मा की अगली फिल्म को चुना। ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में आयुष शर्मा एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें
सुशांत सुसाइड केस : रिया चक्रवर्ती के इस फ्लैट की जांच में जुटी ईडी, इतने लाख है कीमत