सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vaani kapoor opposite ayushmann khurrana in abhishek kapoor film
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (11:11 IST)

अभिषेक कपूर की फिल्म में वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

अभिषेक कपूर की फिल्म में वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे आयुष्मान खुराना - vaani kapoor opposite ayushmann khurrana in abhishek kapoor film
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पिछली लगभग सारी फिल्में एकदम अलग टॉपिक पर थीं और ऑडियस को काफी पसंद आई। अब आयुष्मान खुराना निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। अभिषेक की इस रोमांटिक फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार वाणी कपूर रोमांस करती नजर आएंगी।

 
इस फिल्म का अभी नाम तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है फिल्म में आयुष्मान एथलीट की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म एक लव स्टोरी होगी जिसकी कहानी उत्तर भारत में बेस्ड होगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
 
अभिषेक ने फिल्म में वाणी कपूर को कास्ट किए जाने की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, 'वाणी एक कमिटेड एक्टर हैं और उनके और आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह जोड़ी भी पर्दे पर पहली बार दर्शकों के सामने होगी।'
 
वहीं वाणी कपूर ने कहा, यह एक प्यारी फिल्म होगी। मैं हमेशा से अभिषेक कपूर के साथ काम करना चाहता थी। उनकी फिल्मों से काफी प्रेरित भी हुई हूं। अब अभिषेक की फिल्म का हिस्सा बनने का एक अद्भुत अवसर मिला है। आयुष्मान हमारी पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं और मैं इस खूबसूरत प्रेम कहानी के लिए केवल अपनी पहली फिल्म के बारे में रोमांचित हूं।
 
ये भी पढ़ें
रवीना टंडन ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, बोलीं- रोल पाने के लिए मैं किसी हीरो के साथ नहीं...