रवीना टंडन ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, बोलीं- रोल पाने के लिए मैं किसी हीरो के साथ नहीं...
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर और गैर-फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर्स ने अपनी आप-बीती अपने फैंस के सामने रखी है। काफी सितारों ने ये दावा किया है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार इंडस्ट्री में होता आया है।
अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर सभी हैरान है। एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं थी। न ही कभी मुझे किसी सुपरस्टार ने प्रमोट किया था।
रवीना टंडन ने कहा, इंडस्ट्री में लोग उन्हें एरोगेंट कहते थे मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं बनी थी। वहीं रवीना ने बताया कि कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था। मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई और ना ही मेरा किसी हीरो के साथ कोई अफेयर था। मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वो चाहें तब मैं मैं हसूं, जब वो बैठने को कहें तो मैं बैठूं।
उन्होंने कहा कि जब भी मैं अपने खिलाफ हो रहे गलत की आवाज उठाती थी तो लोग मुझे बदतमीज़ कह दिया करते थे। मैंने लाइफ अपने तरीके से जी है। मैंने लोगों की परवाह कभी नहीं की और न ही कभी किसी के कहने पर चली हूं।
रवीना ने अपने मुश्किल दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने हमेशा ईमानदारी से अपना काम किया है। मैंने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया लेकिन हमारे समय में कुछ लोग काफी चालबाज हुआ करते थे जो खुद को फेमिनिस्ट बताते थे, लेकिन महिलाओं के प्रति उनका नजरिया गलत था। मेरे खिलाफ कुछ लोग जिनमें पत्रकार भी शामिल रही उन्होंने काफी बुरी बातें मेरे लिए लिखीं लेकिन मैंने कभी गुस्से में रिएक्शन नहीं दिया। मैं हमेशा अपना काम करती रही हूं।