शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case film suicide or murder actress shweta parashar play rhea chakraborty role
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (14:39 IST)

सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी रिया चक्रवर्ती का किरदार

सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी रिया चक्रवर्ती का किरदार - sushant singh rajput case film suicide or murder actress shweta parashar play rhea chakraborty role
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरे देश में रोष का माहौल है। दिवंगत एक्टर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में उनका पूरा परिवार मैदान में उतर चुका है। जिसके बाद ये मामला अब सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। वहीं सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सीबीआई और ईडी जांच के घेरे में हैं।

 
इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मुद्दे पर एक फिल्म बन रही है। जिसे फिल्मकार शेखर गुप्ता बना रहे हैं। इस फिल्म का ऐलान सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों बाद किया गया था। फिल्म का नाम 'सुसाइड या मर्डर' है। इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाने‌वाली एक्ट्रेस का नाम सामने आ गया है। 
 
रिया चक्रवर्ती के किरदार के लिए एक दिल्ली बेस्ड मॉडल और एक्टर्स को कास्ट किया गया है। अदाकारा का नाम श्वेता पाराशर है जो रिया चक्रवर्ती के रोल में दिखने वाली है। इस किरदार में श्वेता पाराशर को इंट्रोड्यूस करते हुए मेकर्स ने उन्हें नाम दिया है 'द ट्रबलमेकर'।
 
इसके साथ ही श्वेता का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया है, 'एक महिला, कई चेहरे, खूबसूरत लेकिन चालाक भी, मीठी लेकिन क्रूर भी, पेश करते हैं श्वेता पाराशर 'द ट्रबलमेकर' के तौर पर।'

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार सचिन तिवारी निभाने वाले हैं। फिल्म की कहानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ईर्दगिर्द बुनी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत भी अभी शक के दायरे में हैं और ये बात साफ नहीं हुई है कि ये आत्महत्या है या मर्डर। 
 
फिल्म का निर्माण विजय शेखर गुप्ता ने अपने बैनर VSG के तहत किया जाएगा। इसे तरुण खानगवाल निर्देशित करेंगे। गायिका श्रद्धा पंडित इस फिल्म के साथ संगीतकार बनेगी। यह फिल्म सितंबर के मध्य में फ्लोर पर आने वाली है और इसकी शूटिंग पंजाब और मुंबई में की जाएगी।