रिया चक्रवर्ती ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत की कौन सी चीज है उनके पास
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सुशांत के पिता का मानना है कि रिया ने ही उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया। साथ ही रिया पर सुशांत के पैसों की हेराफेरी का आरोप भी है।
शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से क़रीब 8 घंटे तक पूछताछ की है। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। अब रिया ने अपने बचाव में सुशांत की डायरी की एक पन्ना शेयर किया है। डायरी की इस पेज को शेयर करते हुए रिया ने बताया कि सुशांत की कौनसी 'प्रॉपर्टी' उनके पास है।
रिया चक्रवर्ती ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर सुशांत की डायरी के पेज की है, वहीं दूसरी तस्वीर सुशांत के सिपर (बोतल) की है। रिया का कहना है कि सुशांत की ये दो चीज़ें ही उनके पास हैं।
सुशांत की डायरी के पेज में लिखा हुआ है- मैं अपने जीवन के लिए आभारी हूं। मैं अपने जीवन में लिलू का आभारी हूं। मैं अपने जीवन में बेबू के लिए आभारी हूं। मैं अपने जीवन में सर का आभारी हूं। मैं अपने जीवन में मेम का आभारी हूं। मैं अपने जीवन में फज का आभारी हूं। मैं अपने जीवन में मिले प्रेम के लिए आभारी हूं।
डायरी के नोट में लिखे नामों पर स्पष्टीकरण देते हुए, रिया ने लिखा, ये सुशांत की लिखावट है, लीलू 'शोबिक' है, बेबू 'मैं' हूं, सर मेरे पिता हैं, मैम मेरी मां हैं, फ़ज उनका कुत्ता ह।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हुआ था। वो अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। हाल ही में सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके कुछ दिन बाद इस मामले की जांच CBI के पास पहुंच गई।