शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Gupta reveals, Sushant Singh Rajput Was Getting Film Offers But He Was Not Doing It
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (18:10 IST)

नेपोटिज्म पर संजय गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंडस्ट्री नहीं करती भेदभाव, सुशांत सिंह राजपूत को मिल रही थीं फिल्में

नेपोटिज्म पर संजय गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंडस्ट्री नहीं करती भेदभाव, सुशांत सिंह राजपूत को मिल रही थीं फिल्में - Sanjay Gupta reveals, Sushant Singh Rajput Was Getting Film Offers But He Was Not Doing It
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। इस पर कई सेलेब्रटी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब जाने-माने डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय गुप्ता ने सुशांत को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

संजय गुप्ता ने कहा, “मैं भी आउटसाइर हूं लेकिन मेरा स्वागत किया गया। मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था। लोगों ने इनसाइडर-आउटसाइडर का इश्यू बना दिया है। यहां हर कोई हुनरमंद इंसान का स्वागत करता है। ऐसा बहुत कम होता है कि लोग गैंग बनाकर किसी को बर्बाद करते हो या फिर कहते हो कि इसका काम छीन लेंगे। ऐसा कोई नहीं करता है। भगवान सुशांत की आत्मा को शांति दें लेकिन उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे थे। वो उन्हें कर नहीं रहे थे और यह उनकी च्वाइस थी।”

‘काबिल’ डायरेक्टर ने आगे कहा, “सुशांत सिंह राजपूत एक स्टार थे। सुशांत अपनी फिल्में अपने नाम पर बेच सकते थे। वो एक बैंकेबल स्टार थे और इन दिनों उनके साथ जो हो रहा है, वो बहुत ही दुखद है। मुझे लगता है कि उन्हें और उनके परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए।”



उन्होंने कहा, “हमें हर रोज नेशनल टेलीविजन पर इस विषय पर बात करने की जरूरत नहीं है। हर रोज इस विषय पर नए-नए लोग आकर बात कर रहे हैं। जब सुशांत जिंदा थl तब ये लोग कहां थे? मुझे नहीं लगता है कि जो लोग सुशांत की मौत पर बात कर रहे हैं, वो उससे प्यार करते हैं। हर कोई इसमें विषय में अपने फायदे के लिए बोल रहा है।”
ये भी पढ़ें
सुसाइड के एक दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत और रमेश तौरानी की फोन पर क्या हुई थी बात? जानें पूरी डिटेल