बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhika apte to play detective in mrs undercover poster out
Written By
Last Modified: रविवार, 28 मार्च 2021 (16:21 IST)

राधिका आप्टे की फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' का पोस्टर रिलीज, जासूस के किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

Radhika Apte
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने होली पर अपनी अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। राधिका आप्टे फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' में जासूस का किरदार निभाने जा रही हैं। अबीर सेनगुप्ता इस फिल्म के साथ निर्माता के रूप में करियर की नई पारी शुरू कर रहे हैं।

 
वहीं इस फिल्म के साथ लेखक-निर्माता अनुश्री मेहता निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ अभिनेता सुमीत व्यास नजर आएंगे। आप्टे ने कहा कि मेहता ने जब इस फिल्म की पटकथा के साथ उनसे संपर्क किया तो वह इस कहानी के नयापन से बेहद प्रभावित हुईं।
 
फिल्म के पोस्टर में वह एक घरेलू महिला के रूप में बंदूक के साथ नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, हम सभी फिल्म का भाव पोस्टर के जरिए दिखाना चाहते थे और मैं यह कहना चाहूंगी कि हमने ऐसा किया भी। मैं अब इस इंतजार में हूं कि दर्शक इस फिल्म के बारे में क्या कहते हैं।
 
करीब 16 साल से हिन्दी सिनेमा का हिस्सा रहीं राधिका की पिछली फिल्म ‘ए कॉल टू स्पाई’ की भी चर्चा खूब हुई। राधिका की आखिरी हिट फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘अंधाधुन’ रही है, उसके बाद से वह फिल्म बाजार से लेकर रात अकेली है तक कई फिल्मों में अलग अलग भूमिकाओँ में दिख चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट का छलका दर्द, बोलीं- कभी अनचाही बच्ची थी लेकिन आज में...