शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why deepika padukone angry with sanjay leela bhansali
Written By
Last Modified: रविवार, 28 मार्च 2021 (14:23 IST)

क्या संजय लीला भंसाली से नाराज हैं दीपिका पादुकोण?

क्या संजय लीला भंसाली से नाराज हैं दीपिका पादुकोण? - why deepika padukone angry with sanjay leela bhansali
दीपिका पादुकोण ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की राम लीला, बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत जैसी सुप​रहिट फिल्मों में काम किया है। मेकर और एक्ट्रेस की इस पॉपुलर जोड़ी को जादू भंसाली दोबारा अपनी फिल्म में दोहराना चाहते थे। इसलिए उन्होंने दीपिका को संपर्क किया था। लेकिन खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

 
खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण को उनकी अप​कमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक आइटम नंबर के लिए अप्रोच किया था। लेकिन दीपिका ने स्पेशल परफॉर्मेंस देने से मना करा दिया। इसके बाद भंसाली ने अपने एक और प्रोजेक्ट जिसका नाम हीरा मंडी है, इसमें बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट करने का प्रस्ताव दिया। मगर इस बार भी दीपिका ने काम करने से मना कर दिया।
 
एक के बाद एक दो प्रोजेक्ट के लिए इस ​तरह दीपिका पादुकोण का मना करना भंसाली को अखर रहा है। वे इस बात से नाराज हैं कि दीपिका के साथ उनकी बांडिंग अच्छी होने के बावजूद उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच तब से बातचीत नहीं हुई है।
 
संजय भंसाली दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ एक और फिल्म बनाने वाले हैं, जिसका नाम 'बैजू बावरा' है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होनी थी। मगर भंसाली और दीपिका के बीच छिड़े इस कोल्ड वॉर का असर शूटिंग पर भी पड़ सकता है। हालांकि भंसाली के करीबी सूत्र का कहना है कि वे इन दिनों गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर बिजी हैं इसलिए दीपिका से बात नहीं कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी अवॉर्ड शो में याद किए गए इरफान खान, लेकिन नाम लेने में हो गई चूक