शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. irrfan khan name misspelt as irrif khan in american award show
Written By
Last Modified: रविवार, 28 मार्च 2021 (14:45 IST)

अमेरिकी अवॉर्ड शो में याद किए गए इरफान खान, लेकिन नाम लेने में हो गई चूक

अमेरिकी अवॉर्ड शो में याद किए गए इरफान खान, लेकिन नाम लेने में हो गई चूक - irrfan khan name misspelt as irrif khan in american award show
दिवंगत अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में ना हों लेकिन उनकी यादें उनके चाहनेवालों के जहन में जिंदा हैं। इरफान ने ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में अपना नाम कमाया था। हाल ही में उन्हें 2021 के प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड में याद किया गया।

 
हालांकि समारोह में इरफान का नाम गलत लिखा गया था। उनका नाम इरिफ खान पढ़ा गया। इस पर इरफान के फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जताई है। खबर के मुताबिक इस समारोह का आयोजन 24 मार्च को किया गया था, जहां इरफान का नाम इरिफ खान पढ़ा गया।
 
इरफान उन 21 सितारों की लिस्ट में थे, जिन्हें समारोह के मेमोरियम सेंगमेंट में याद किया गया। इस अवसर पर फिल्म 'मिनारी' के स्टार स्टीवन येउन का नाम भी गलत बोला गया था। इस समारोह में हॉलीवुड एक्टर किर्क डगलस और 'ब्लैक पैंथर' में काम कर चुके चैडविक बोसमैन को भी याद किया गया।
 
इरफान ने जुरासिक वर्ल्ड, ए माइटी हार्ट, इन्फेर्नो, लाइफ ऑफ पाई, अमेजिंग स्पाइडर मैन, स्लमडॉग मिलियनेयर और पजल जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हर किरदार के साथ अपनी अमिट छाप छोड़ी। भारत की ओर से इरफान की दो फिल्में सलाम बॉम्बे और द लंच बॉक्स ऑस्कर में जा चुकी हैं।
 
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में इरफान की 'द वॉरियर' ने खूब धूम मचाई, वहीं, फिल्म 'द नेमसेक' में भी दुनियाभार में इरफान का काम सराहा गया। इरफान को पिछले साल अप्रैल में कोलोन इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह दो साल से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे।
ये भी पढ़ें
ये सितारे शादी के बाद अपने पार्टनर संग सेलिब्रेट करेंगे पहली होली