मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Radhe Maa, Raah De Maa, Web Series, Adult Content
Written By

राधे मां की वेब सीरिज 'राह दे मां' पर एडल्ट कंटेंट, यह कैसी मां?

राधे मां की वेब सीरिज 'राह दे मां' पर एडल्ट कंटेंट, यह कैसी मां? - Radhe Maa, Raah De Maa, Web Series, Adult Content
विवादास्पद शख्सियत और खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की आने वाली वेब सीरिज का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। इसमें एडल्ट कंटेंट दिखाया गया है। ट्रेलर देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि यह कैसी मां है? यह कैसी संत है? 
 
उम्मीद तो थी कि इसमें राधे मां का जीवन दिखाया जाएगा। वे लोगों को जीने की राह दिखाएगी, लेकिन ट्रेलर में आपत्तिजनक शब्द और दृश्य हैं। लड़कियां एक-दूसरे को किस कर रही हैं। लड़के 'गे गिरी' करते नजर आ रहे हैं। लड़कियां कपड़े उतार रही हैं। 
 
यह तो ट्रेलर है। जाने वेब सीरिज में और क्या-क्या देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखते से ही कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने राधे मां को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग-लोग तरह-तरह से राधे मां की तुलना कर रहे हैं।