शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priynka chopra got trolled
Written By

प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस पर गलत जगह कट्स, यूएस जाकर बिगड़ गईं

सलमान खान
भारत में हुआ ऐसा स्वागत, ट्रोलर्स का शिकार बनी प्रियंका चोपड़ा 
हॉलीवुड से दोबारा बॉलीवुड आ चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म में फाइनल होने के बाद सलमान ने उन्हें मज़ाकिया तौर पर कहा था कि यह फिल्म हिन्दी में होगी। सलमान ने यह बात इसलिए कही थी क्योंकि अब प्रियंका हॉलीवुड की हो चुकी हैं और यह बात हर कोई जानता है। 
 
प्रियंका हॉलीवुड के रंग में इतना रम गई हैं कि उन्हें अपने देश के फैशन का भी ख्याल नहीं रहता। इस बात पर प्रियंका को इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है। प्रियंका फिलहाल अपने इंटरनेशनल शो 'क्वांटिको 3' के प्रमोशन में लगी हैं। ऐसे में उन्हें आए दिन नई ड्रेसेस पहननी रहती है। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी की वे ट्रोल हो गईं। 
 
वे हाल ही में एक इवेंट में पेस्टल ब्लू ब्लेज़र ड्रेस में नजर आईं। वे इसमें शानदार लग रही थीं। लेकिन ट्रोलर्स की नज़र पड़ी तो ड्रेस की फटी डिज़ाइन पर। ड्रेस में दो कट्स नज़र आ रहे हैं जो लोगों के हिसाब से सही जगह पर नहीं है। इसे लेकर ट्रोलर्स प्रियंका को कपड़े पहनने का ढंग समझा रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर प्रियंका को कई तरह से ट्रोल किया जा रहा है। कहीं उन्हें कमेंट में बातें कही जा रही हैं, तो कही उन पर मीम बनाए जा रहे हैं। एक ट्रोलर का कहना है कि संस्कारी लोग ऐसे कपड़े नहीं पहनते। वहीं कुछ लोगों ने सवाक उठाया कि क्या वहां इस तरह के कपड़े पहनना जरूरी हैं? 
 
 
एक ट्रोलर ने कहा वैरी फनी ड्रेस, तो एक और युज़र ने लिखा दिया कि यूएसए में जाकर बिगड़ गई हैं आप। एक ने तो यहां तक कह दिया कि प्रियंका पागल हो गई हैं। हालांकि प्रियंका ने इन सभी का कोई जवाब नहीं दिया है। वे अपने शो के प्रमोशन में लगी हैं। उनकी स्टाइल कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी है। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : संतों की समिति का गठन