शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra mother madhu defends grammys dress says actress has beautiful body
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (12:12 IST)

अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं थी प्रियंका चोपड़ा, अब मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

Grammy Award
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों अपने ग्रैमी लुक की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं। प्रियंका चोपड़ा जब अपने पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं तो अपनी डीप नेक ड्रेस के चलते उन्हें तारीफें तो मिलीं लेकिन साथ ही साथ उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया।

अब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी एक खूबसूरत शरीर की मालकिन है। ट्रोलर्स का क्‍या है कहीं से आ जाते हैं। कुछ भी लिखते हैं। 
 
उन्‍होंने कहा, मुझे खुशी है प्रियंका ने ऐसा किया। इससे वह और मजबूत हुई हैं। वह अपनी शर्तों पर जीती हैं। किसी को दुख नहीं पहुंचातीं। प्रियंका बेहद खूबसूरत है और वह उनकी बॉडी है। प्रियंका ने मुझे ड्रेस का सैंपल दिखाया था। 
 
मधु चोपड़ा ने कहा, मुझे लगा था कि इस ड्रेस को पहनना थोड़ा रिस्‍की होगा। लेकिन आप देखिए, अवॉर्ड फंक्‍शन में वह बेस्‍ट रहीं। जहां तक बात ट्रोलर्स की है वो कहीं से भी आ जाते हैं, कंप्यूटर के पीछे छुपकर कुछ भी लिखते हैं। उनकी लाइफ में कोई खुशी नहीं है। इसलिए वो ऐसा काम करते हैं ताकि उन्‍हें अटेंशन मिले। मैं और प्रियंका दोनों ही उन्‍हें अटेंशन नहीं देते हैं।
ये भी पढ़ें
ठंड में सबसे बड़ी समस्या क्या है : मजेदार है JOKE