मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jahnvi kapoor want to do a movie on human psyche and mental health
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (11:04 IST)

इन मुद्दों पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं जाह्नवी कपूर

Janhvi Kapoor
बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में रिलीज फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। बीते साल उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब इस साल जाह्नवी की 3 फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की शूटिंग पूरी कर ली है और इन दिनों वह कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' शूट कर रही हैं।

 
एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह सामाजिक मुद्दों से संबधित कहानियों पर बनने वाली फिल्में करना चाहती हैं और उनके हिसाब से मेंटल हेल्थ और ह्यूमन साइकी बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। 
जाह्नवी कपूर ने कहा कि वैसे तो इस दुनिया में कई तरह के सामाजिक मुद्दे हैं, जिन पर आधारित फिल्में करना चाहूंगी, लेकिन मेरे हिसाब से मेंटल हेल्थ इस समय सबसे जरूरी विषय है, जिस पर मुझे सबसे पहले फिल्म करना है। इसी से मिलता-जुलता विषय है, रिलेशनशिप ड्रामा, इस विषय पर भी कोई अच्छी कहानी मिले तो मुझे फिल्म करना है।

उन्होंने कहा ह्यूमन साइकी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो मुझे हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। एक इंसान का दिमाग बहुत ही जटिल होता है, इतना जटिल जिसमें एक अच्छी जिंदगी भी मुश्किलों से भरी हुई लगती है। मैं किसी ऐसे ही किरदार की जटिलता को एक्स्प्लोर करना चाहूंगी।
 
जाह्नवी कपूर ने कहा, मेंटल हेल्थ पिछले कुछ सालों में ही डिप्रेशन जैसी समस्या पर खुलकर बात होनी शुरू हुई है। आज देश का एक बड़ा वर्ग इससे प्रभावित है। मेंटल हेल्थ जैसी बातों को अब तक गंभीरता से नहीं लिया गया है। जैसे किसी को कैंसर है, बुखार है या फिर सर्दी-जुखाम है। ठीक उसी तरह मेंटल हेल्थ भी गंभीर समस्या है। यह ऐसी बीमारी नहीं हालांकि जिसका उपचार न हो, लेकिन इस मेडिकल कंडीशन के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है, इस वजह से लोग समझते नहीं है।
 
बता दें कि जाह्नवी के पास अभी कई प्रोजेक्टस हैं जिनमें वह नजर आने वाली हैं। उनकी अगली फिल्मों में रूहीअफ्जा, दोस्ताना 2, तख्त और गुंजन सक्सेना बायोपिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
एक ही कपड़े पहन के रोज घूमती हो : चटपटा है जोक