बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sidharth malhotra to paly double role in hini remake of thadam
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (11:41 IST)

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा!

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा! - sidharth malhotra to paly double role in hini remake of thadam
अय्यारी, जबरिया जोड़ी और मरजावां जैसी औसत फिल्मों के बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मकारों की पसंद बने हुए हैं। बीते दिनों रिलीज हुई सिद्धार्थ की फिल्म मरजांवा के बाद उनकी आने वाली फिल्म शेरशाह है। इस फिल्म में सिद्धार्थ कारगिल हीरो विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे।

 
अब सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम एक और फिल्म से जुड़ गया है। खबरों के अनुसार साउथ की सुपरहिट फिल्म 'थाड़म' के हिन्दी रीमेक में सिद्धार्थ का नाम फाइनल हो गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल निभाते नजर आएंगे। 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बिजनेसमैन और एक चोर के रोल में दिखेंगे। सिद्धार्थ इस फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं और मेकर्स भी उनके लिए दो अलग-अलग लुक्स पर काम कर रहे हैं।
 
फिल्म की शूटिंग इस साल मई महीने से शुरू हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन वर्द्धन केटकर कर रहे हैं। निर्देशक के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म होगी।
 
फिल्म एक बिजनेसमैन की कहानी है, जिसका एक हमशक्ल है और वो एक चोर और सट्टेबाज़ है। इस बीच एक मर्डर मिस्ट्री सामने आती है, जिसका राज फिल्म के क्लाईमैक्स में आकर खुलता है। फिल्म में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं।
 
ये भी पढ़ें
चतुर गर्लफ्रेंड का चालाक Idea : पढ़कर मजा आएगा