बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. poster of amazon prime video one mic stand released
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (16:37 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो के 'वन माइक स्टैंड' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो के 'वन माइक स्टैंड' का नया पोस्टर हुआ रिलीज - poster of amazon prime video one mic stand released
हमेशा से अनोखे कंटेंट से रूबरू करवाने के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो अपने अनोखे पेशकश 'वन माइक स्टैंड' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 
 

हाल ही में रिलीज किया गया नया पोस्टर एंटरटेनमेंट से भरपूर है इस पोस्टर में सपन वर्मा अपने प्रतिभागियों तापसी पन्नू, ऋचा चड्डा, डॉ. शशी थरूर, विशाल ददलानी और भुवन बम से परिचय करवाते हुए दिखे।
 
ट्रेलर रिलीज के बाद यह शो अलग-अलग क्षेत्र के लोगो को एक साथ लाकर उनसे स्टैंडअप कॉमेडी करवाने के अद्भुत कांसेप्ट की वजह से सोशल मीडिया पर छा गया है।
 
इन कलाकारों को भारत के सबसे बेस्ट कॉमेडियंस मेंटर करेंगे जिसमे रोहन जोशी, आशीष शाक्य, जाकिर खान, कुणाल कामरा और अंगद सिंह राणयल का नाम शामिल है।
 
वन माइक स्टैंड वन मच लॉउडर सयोग के साथ यह श्रृंखला 5 एपिसोड्स की होगी जिसका संचालन सपन वर्मा करेंगे। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 नवंबर 2019 से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती