बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shetty says my 13 year long sabbatical was self imposed
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2019 (13:26 IST)

इस वजह से 13 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं शिल्पा शेट्टी

इस वजह से 13 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं शिल्पा शेट्टी | shilpa shetty says my 13 year long sabbatical was self imposed
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। शिल्पा को आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में देखा गया था। 
 
फिल्मों से अपने 13 साल लंबे ब्रेक पर शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'मैं इंडस्ट्री का हिस्सा थी, भले ही कहीं और रही लेकिन मैं लगातार काम कर रही थी। आप इसकी कमी तब महसूस करते हैं जब आप लाइमलाइट से दूर होते हैं।

आपको लगता है कि आप प्रसिद्धि से दूर हो रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा, क्योंकि मैं लगातार टीवी पर मौजूद थी। यह ब्रेक मेरा खुद पर लगाया हुआ और सोचा-समझा था।
शिल्पा शेट्टी ने कहा, एक्टर बनना मेरे लिए लक बाय चांस था। मैं 15 साल की थी और इस दौरान मैं एक इवेंट पर गई थी। यहां एक व्यक्ति ने फोटो क्लिक की। अगले दिन, वो फोटो शो के सेट पर थी और तबसे मैंने काम करना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें
जबरदस्त चुटकुला : आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो पर....