मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar bell bottom first look out film release on 22 january 2021
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (12:52 IST)

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | akshay kumar bell bottom first look out film release on 22 january 2021
बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक अक्षय कुमार के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स है। बीते दिनों ही उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है। इसके अलावा वे सूर्यवंशी, गुड न्यूज, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।


इस बीच अक्षय की एक और नई फिल्म 'बेल बॉटम' की घोषणा हो गई है और इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म बेल बॉटम का पोस्टर का शेयर किया है। 
 
इस तस्वीर में अक्षय का रेट्रो लुक नजर आ रहा है। वो कार के ऊपर बैठे हुए हैं और उनके ऊपर से प्लेन गुजर रहा है। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, '80 के दशक में जाने के लिए तैयार हो जाएं। रोलर कोस्टर स्पाए राइड, फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी।'
 
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्टोरी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और फिल्म थ्रिलर होगी। अक्षय फिल्म में पहले कभी न दिखाई दिए अवतार में होंगे।
 
इस फिल्म को लेकर पहले खबरें आ रही थी कि ये कन्नड़ फिल्म की रीमेक है। हालांकि अक्षय कुमार ने ये स्पष्ट किया है कि ये फिल्म किसी भी मूवी का रीमेक नहीं है। ये ऑरिजनल स्क्रिप्ट है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से 13 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर थीं शिल्पा शेट्टी