मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh pulls off kapil dev iconic natraj shot in 83 photo viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (11:00 IST)

रणवीर सिंह ने दोहराया कपिल देव का फेमस 'नटराज शॉट', तस्वीर वायरल

रणवीर सिंह ने दोहराया कपिल देव का फेमस 'नटराज शॉट', तस्वीर वायरल | ranveer singh pulls off kapil dev iconic natraj shot in 83 photo viral
बॉलीवुड के नए सुपरस्टार रणवीर सिंह की अगली फिल्म फिल्म '83' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वे मशहूर क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है।


हाल ही में इस फिल्म से एक नई तस्वीर रिलीज की गई है जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का मशहूर नटराज शॉट लगाते दिख रहे हैं। ये तस्वीर फिल्म में उस सीन की है जहां कपिल देव ने 1983 के क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे।
 
भारत-जिम्बाब्वे मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है और एक ऐसा मैच जो उस समय किसी भी चैनल द्वारा न तो प्रसारित किया गया था और न ही रिकॉर्ड किया गया था। 
 
फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव की तरह दिखने की हर संभव कोशिश की है और तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाती दिख रही है।

फिल्म 83 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित जीत को फिर से दोहराया जाएगा क्योंकि इस जीत के साथ भारत ने इतिहास बनाया था और पहली बार विश्व कप जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था।
 
कबीर खान निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, एमी वि‍र्क सहित कई अन्य एक्टर्स हैं।
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की 'महाभारत' होगी इस उपन्यास से प्रेरित, मेकर्स ने खरीदे राइट्स!