बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani mukerjee wins the most influential cinema personality award for hichki
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (17:19 IST)

रानी मुखर्जी ने 'हिचकी' के लिए जीता मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पर्सनैलिटी का अवॉर्ड

रानी मुखर्जी ने 'हिचकी' के लिए जीता मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पर्सनैलिटी का अवॉर्ड | rani mukerjee wins the most influential cinema personality award for hichki
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक बार फिर अपने टैलेंट को साबित कर के दिखा दिया है। एक समय पर मोस्ट सक्सेसफुल हीरोइंस की लिस्ट में टॉप रहीं रानी को हाल ही में सबसे प्रभावशाली सिनेमा पर्सनैलिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म हिचकी के लिए मिला है।


साउथ-ईस्ट एशिया में आयोजित एक अवॉर्ड शो में रानी को 'द मोस्ट इन्फ्लुएंशियल सिनेमा पर्सनैलिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित फिल्म हिचकी में बेहतरीन अभिनय के लिए मिला है। हिचकी देश-विदेश में काफी सक्सेसफुल रही थी।
 
रानी मुखर्जी ने कहा कि मोस्ट इन्फ्लुएंशियल सिनेमा पर्सनैलिटी कहा जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। बतौर एक्टर मैं लकी हूं कि मुझे ऐसी फिल्में करने का मौका मिलता है जिनसे मैं प्रेरित होती हूं और जिसे सभी लोग देखते हैं।

कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं और समाज में बदलाव भी लाती हैं। मुझे ऐसी फिल्में कुछ ज्यादा पसंद हैं जो लोगों के दिल और दिमाग में चेंज लाती हैं और इस दुनिया के बारे में सोचने के तरीके को बदलती हैं।

रानी मुखर्जी ने कहा, मुझे लगता है कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उस चीज को आवाज दूं, बढ़ावा दूं जो मेरे आस-पास हो रही है। हिचकी भी ऐसी ही एक फिल्म है। फिल्म का पॉजीटिव मैसेज दुनियाभर के ऑडियंस, स्टूडेंट्स, टीचर्स और खासकर टॉरेट सिंड्रोम से लड़ रहे लोगों के बीच फैला है।
 
गौरतलब है कि फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से ग्रसित एक शिक्षक की भूमिका निभाई है, जो कुछ वंचित छात्रों के समूह को शिक्षित करके स्वयं को साबित करना चाहती है। रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म 'मर्दानी 2' में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को भूटान में मिला नया दोस्त, तस्वीरें हो रही वायरल