बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana thanks fans for liking his film bala
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (12:27 IST)

बाला को मिल रही सफलता से आयुष्मान खुराना खुश, जताया फैंस का आभार

बाला को मिल रही सफलता से आयुष्मान खुराना खुश, जताया फैंस का आभार | ayushmann khurrana thanks fans for liking his film bala
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिसके बाद अब फिल्म का मुख्य किरदार निभा रहे आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस का आभार जताया है।


लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए आयुष्मना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के साथ आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा है, 'आज ये फिल्म मेरी नहीं है। ये कहानी सिर्फ बाला की नहीं है, उन सभी बाला जैसे सड़क पर चलते लोगों की है जो खुद की तलाश में हैं। प्यार के लिए शुक्रिया।'
 
'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही कमाई के मामले में कमाल कर दिया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया है।
 
इससे पहले आयुष्मान ड्रीम गर्ल, बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15 जैसी सुपरहिट फिल्मों में जर आ चुके हैं। हालांकि कमाई की बात करें तो बाला का फर्स्ट डे बिजनेस ड्रीम गर्ल (10.5 करोड़), बधाई हो (7.35 करोड़), आर्टिकल 15 (5.02 करोड़) और अंधाधुन (2.70 करोड़) के बिजनेस से ज्यादा रहा।
ये भी पढ़ें
जोर से हंस पड़ेंगे यह JOKE पढ़कर : 2 लोगों की गाली-गलौज के बीच जब मैं गया