गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pednekar romance with ayushmann khurrana in sanjay leela bhansali film
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (13:53 IST)

आयुष्मान खुराना संग भंसाली की फिल्म करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर

आयुष्मान खुराना संग भंसाली की फिल्म करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर | bhumi pednekar romance with ayushmann khurrana in sanjay leela bhansali film
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई दोनों की फिल्म 'बाला' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉस मिला है। अब भूमि पेडनेकर आयुष्मान खुराना के साथ मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करना चाहती हैं।

 
भूमि ने कहा कि उन्होंने आयुष्मान के साथ कई रोमांटिक फिल्मों में काम कर लिया है, लेकिन अब उनकी तमन्ना है कि वह आयुष्मान के साथ एक ऐसी रोमांटिक और रूह को छू जाने वाली फिल्म में काम करें, जिसका निर्देशन भंसाली करें।
 
भूमि ने कहा कि पिछले दो साल से सिर्फ काम और काम ही कर रही हूं। पिछले साल सितंबर से अब तक मैंने सात फिल्मों की शूटिंग कर ली है। यह मेरे करियर का बहुत अच्छा समय है, इस स्पीड को मैं बहुत मस्त शुरुआत कहूंगी। बहुत अच्छे-अच्छे किरदार कर रही हूं, बेहद उत्साहित भी हूं, हर बार कुछ नया करने की कोशिश भी कर रही हूं। 
अब फिल्म बाला में एक सर्वगुण सम्पन्न लड़की के किरदार में हूं, लेकिन वह अपने सांवले रंग को लेकर परेशान है। मेरे किरदार को बहुत ज्यादा ट्रेलर में नहीं दिखाया गया है, इसके पीछे भी एक कारण है, जो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
 
आयुष्मान की तारीफ करते हुए भूमि ने कहा, आयुष्मान हर फिल्म के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं। वह किरदारों के मामले में खूब प्रयोग कर रहे हैं। आयुष्मान मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं और हमेशा खास रहेंगे भी। 
 
बीते डेढ़ सालों में आयुष्मान का जो भी सफर रहा है, उसे देखकर विक्ट्री वाली फीलिंग आती है। अब मैं चाहती हूं कि निर्देशक भंसाली की किसी रोमांटिक रूह को छू जाने वाली फिल्म में आयुष्मान के साथ काम करूं।
ये भी पढ़ें
लाजवाब है यह चुटकुला- 'फूल तोड़ना मना है