मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dabangg 3 salman khan and jacqueline fernandez shaking leg on munni badnam hui song
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (12:56 IST)

'मुन्नी बदनाम हुई' पर जैकलीन फर्नांडिस संग सलमान खान ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

'मुन्नी बदनाम हुई' पर जैकलीन फर्नांडिस संग सलमान खान ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल  | dabangg 3 salman khan and jacqueline fernandez shaking leg on munni badnam hui song
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन‍ दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान एक बार पिर चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में सलमान ने अपनी फिल्म को दुबई में प्रमो किया।


इस दौरान सलमान के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। उन्होंने 'दबंग' के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर जैकलीन फर्नांडिस के साथ डांस किया, जिसका वीडियो मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
 
इस परफॉर्मेंस के दौरान जैकलीन शायद अपने डांस स्टेप्स भूल गई थीं। उन्होंने मनीष के इस पोस्ट पर लिखा है, 'और मैंने अपने स्टेप्स गड़बड़ कर दिए।'
 
वीडियो में जैकलीन गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं और सलमान खान ने ब्लैक जींस, ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहना हुआ है। मुन्नी बदनाम हुई सलमान खान की दबंग सीरीज की पहली फिल्म का गाना था जिसमें मलाइका अरोरा ने परफॉर्म किया था।
 
'दबंग 3' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि इसमें भी एक खास आइटम नंबर होगा, जिसके बोल होंगे 'मुन्ना बदनाम हुआ'। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला है, मजा आ जाएगा : यह बच्चा हमारा नहीं है, DNA Test करवाते हैं