बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor wishes father boney kapoor on birthday with unseen pics
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (11:53 IST)

जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की कई अनदेखी तस्वीरें

जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की कई अनदेखी तस्वीरें - janhvi kapoor wishes father boney kapoor on birthday with unseen pics
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर 11 नवंबर को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे है। बोनी कपूर को उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने बेहद प्यारे तरीके से बर्थडे विश किया है।


जाह्नवी ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बोनी कपूर अपने सभी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। जाह्नवी ने फोटोज को शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा।

जाह्नवी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा। आप हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मुझे एनर्जी कहां से मिलती हैं, मुझे ये एनर्जी आपसे ही मिलती है। आपको जागते हुए देखना और हर दिन आपको वो करते हुए देखना, जिससे आप प्यार करते हैं। 
 
उन्होंने लिखा, आपको गिरते हुए लेकिन फिर और भी मजबूती के साथ उठते हुए देखना। आपको टूटते हुए देखते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर आप हमें और बाकी सभी को ताकत देते हैं। आप सबसे अच्छे इंसान हैं।

आप मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं, आप हमेशा सबसे अच्छे पिता रहे हैं लेकिन अब आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। आई लव यू। मैं आपको गौरवान्वित करूंगी। आप दुनिया की सभी खुशियों के हकदार हैं और मैं उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहे।'
 
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों चंडीगढ़ में दोस्ताना 2 की शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही वो फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखेंगी। ये फिल्म पहली महिला भारतीय लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है।

वहीं जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के साथ 'रूहीआफ्जा' में भी काम करने वाली हैं। इसके अलावा वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर बाला का पहले वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन