बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bala is rocking Packs a fantastic total in its opening weekend
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (12:00 IST)

बॉक्स ऑफिस पर बाला का पहले वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन

बॉक्स ऑफिस पर बाला का पहले वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन - Bala is rocking Packs a fantastic total in its opening weekend
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अब स्टार बन गए हैं और उनकी फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्‍छी ओपनिंग लेने लगी है बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं। 
 
बाला (Bala) ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की। दर्शकों को फिल्म पसंद आई और इसका सीधा असर दूसरे दिन दिखा जब कलेक्शन 15.73 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
तीसरे दिन रविवार की छुट्टी को फिल्म का फायदा मिला। फिल्म ने 18.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच भी था जिसका कुछ असर फिल्म के शाम के शो के कलेक्शन पर हुआ। यदि मैच न होता तो कलेक्शन बीस करोड़ तक जा सकते थे। 
 
बावजूद इसके फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दो दिन मल्टीप्लेक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और छोटे शहरों में फिल्म के कलेक्शन ठीक थे, लेकिन रविवार को छोटे शहरों में भी फिल्म के कलेक्शन्स में जबरदस्त इजाफा हुआ। 
 
सोमवार के कलेक्शन इशारा करेंगे कि फिल्म का बिजनेस कहां तक पहुंचता है। वैसे लग रहा है कि 100 करोड़ क्लब में आयुष्मान की एक ओर फिल्म शामिल हो सकती है। 
ये भी पढ़ें
लोटपोट कर देगा यह शरारती जोक : पॉपकॉर्न को गर्म तवे पर रखने पर वो उछलते क्यों हैं?