किताब की वजह से विवादों में फंसीं करीना कपूर, धार्मिक भावना आहत करने का लगा आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी नई किताब को लेकर मुसीबत में फंस गई हैं। इस किताब में करीना ने अपने प्रेग्नेंसी के अनुभवों को शेयर किया है। करीना ने इस किताब का शीर्षक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' रखा है।
किताब के टाइटल को लेकर महाराष्ट्र के बीड में एक ईसाई संगठन ने पुलिस थाने में करीना कपूर और 2 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में करीना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।
खबरों के अनुसार अल्फा ओमेगा क्रिश्चन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने इस किताब के नाम पर आपत्ति जताते हुए शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस मामले का केस दर्ज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह घटना इस थाना क्षेत्र में नहीं हुई है। उन्हें मुंबई में यह शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है क्योंकि करीना ने किताब वहीं लॉन्च की थी।
बता दें कि करीना ने बीते 9 जुलाई को अपनी किताब लॉन्च की थी और इसे अपना तीसरा बच्चा बताया था। एक्ट्रेस के मुताबिक, किताब में उनकी पर्सनल लाइफ का जिक्र है कि कैसे दोनों बार प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने फिजिकली और इमोशनली चीजों को एक्सपीरियंस किया।