मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon mini tv comedy dhamaka exclusive funny content
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (18:01 IST)

टॉप कॉमेडियंस मिनी टीवी पर लेकर आ रहे एक्‍सक्‍लूसिव कंटेंट

टॉप कॉमेडियंस मिनी टीवी पर लेकर आ रहे एक्‍सक्‍लूसिव कंटेंट - amazon mini tv comedy dhamaka exclusive funny content
लाइट्स, कैमरा और ठहाकों का रोमांचक मुकाबला आपके सामने हाजिर होने वाला है क्‍योंकि अमेजन के फ्री वीडियो एंटरटेनमेंट सर्विस मिनीटीवी ने अपनी इस सर्विस पर कॉमिक कंटेंट के लिए अपने एक्‍सक्‍लूसिव लाइन-अप की घोषणा की है। ये स्‍केचेस खासतौर से मिनीटीवी के ग्राहकों के लिए तैयार किए गए हैं।

भारत के सबसे चहेते कंटेंट क्रिएटर्स-आशीष चंचलानी, प्राजक्‍ता कोली, अमित भड़ाना, डॉली सिंह, सलोनी गौर और बी यूनिक अपने हंसी के धमाकों से भरपूर वीडियो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। अमेजन के बड़े पैमाने पर फैले ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के उद्देश्‍य के साथ मिनीटीवी स्‍नैक्‍स के साथ मजे से देखे जाने वाले ऐसे वीडियो कंटेंट लेकर आ रहा है, जिसमें हृयूमर के साथ टॉपिक्‍स का सही मेल होने वाला है।

इस साझेदारी के रूप में भारत के सबसे पसंदीदा क्रिएटर्स रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े स्‍केचेस तैयार करेंगे, जोकि सबसे पहले एक्‍सक्‍लूसिव रूप से अमेजन के ग्राहकों के लिए मिनीटीवी पर रिलीज किया जाएगा। डॉली सिंह के ह्यूमरस स्‍केच आपको ब्रेक-अप से उबरने के 7 स्‍टेज के बारे में बताएगे, वहीं प्राजक्‍ता कोली आपको बताएंगी कि 'मिडिल क्‍लास हैक्‍स' की कला में कैसे परफेक्‍ट हुआ जा सकता है।

अपने अनोखे अंदाज में आशीष चंचलानी 'ब्‍यूटी एंड फैशन इंफ्लूएंसर' की अद्भुत दुनिया में लेकर जाएंगे, जहां अमित भड़ाना सेल्‍समैन की भूमिका में होंगे जोकि अति उत्‍साही बॉस और एक्‍स-लवर के बीच फंसा हुआ है। जबकि बी यूनिक मजेदार लेकिन वास्‍तविक लगने वाले ब्रेकअप से उबरने के किस्‍से शेयर करेंगे, वो भी दोस्‍तों के साथ। रिश्‍तों पर स्‍पूफ से लेकर चोरी करने में मददगार एक शानदार एप्‍प तक, ये फेहरिस्‍त निश्चित तौर पर आपको गुदगुदाएगी, साथ ही दर्शकों को हंसाकर लोट-पोट कर देगी।

मिनीटीवी लाइब्रेरी में नवीनतम एडिशन के बारे में बताते हुए, विजय सुब्रमण्यिम, डायरेक्‍टर एवं कंटेंट हेड, अमेजन प्राइम वीडियो तथा मिनीटीवी ने कहा, अमेजन में हमारे दर्शक ही हमारे बिजनेस का केंद्रबिन्‍दु हैं और हम हमेशा उनकी खुशी के लिए कंटेंट का सबसे बेहतर गुलदस्‍ता पेश करना चाहते हैं। अमेजन ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्‍ठ कंटेंट पेश करने के मिनीटीवी के आइडिया के साथ-साथ हम शॉपिंग के उनके अनुभव को भी बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि इतने बेहतरीन कॉमिक माइंड हमारे साथ जुड़ रहे हैं और हमें पूरा विश्‍वास है कि हमारे ग्राहक मिनीटीवी पर एक्‍सक्‍लूसिव कंटेंट का मजा लेंगे।
 
मनोरंजन से जुड़ी अलग-अलग पसंद और आज के जमाने के इंटरनेट सेवी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के मकसद के साथ, मिनीटीवी पर कंटेंट की कैटेगरी को काफी सावधानी से तैयार किया है। इसे व्‍यापक अपील को ध्‍यान में रखते हुए बनाया है, जोकि जेंडर और भाषा की सीमा से परे है।
ये भी पढ़ें
भाटिया जी उलझे टीटी से : मजेदार है चुटकुला