मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. a r rahman ananya hindustani way official team india cheer song launched
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (10:27 IST)

टोक्यो ओलंपिक से पहले ए आर रहमान ने बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला, रिलीज किया 'हिंदुस्तानी वे' गाना

टोक्यो ओलंपिक से पहले ए आर रहमान ने बढ़ाया भारतीय टीम का हौसला, रिलीज किया 'हिंदुस्तानी वे' गाना - a r rahman ananya hindustani way official team india cheer song launched
23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया के लिए खेल रहे ओलंपियन टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। वही ए आर रहमान और अनन्या बिरला ने एक शानदार गाना कम्पोज कर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है।


इस गाने का नाम 'हिंदुस्तानी वे' है। इस गाने को उन्होंने इंडियन ओलम्पियन्स को डेडिकेट किया है। गाना काफी शानदार है लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है। इंग्लिश वोकल्स और शानदार हिन्दी ट्रैक के साथ टीम इंडिया के सभी ओलंपियनों में खेल भावना का संचार करने वाला ट्रैक आम लोगों को एकता और आशावाद का संदेश भी देता है।
डैनी मामिक और सहान हट्टंगडी द्वारा निर्देशित व एंटीमैटर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह म्यूजिक वीडियो, खेल प्रेमियों को दिनों की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए जिज्ञासु कर देगा। इसमें अटलांटा (1996), एथेंस (2004), बीजिंग (2002, 2008), रियो (2016), लंदन (2012) के प्रमुख ओलंपिक अभिलेखीय फुटेज और इस वर्ष के दल के विशेष प्रशिक्षण फुटेज शामिल हैं।
अनन्या, निर्मिका सिंह और शिशिर सामंत द्वारा संयुक्त रूप से लिखे गए प्रेरणा-प्रेरक गीतों के साथ देशभक्ति से भरा ट्रैक श्रोताओं को उत्साहित और आशान्वित महसूस करवा देगा। दुनिया भर में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण दर और लॉकडाउन के बीच एक साल के लिए स्थगित किए जाने के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 होगा।
ये भी पढ़ें
गुरु रंधावा का नया गाना 'नैन बंगाली' रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा धूम