शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. guru randhawa new song nain bengali released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (10:50 IST)

गुरु रंधावा का नया गाना 'नैन बंगाली' रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा धूम

Guru Randhawa
सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना 'नैन बंगाली' रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 'नैन बंगाली' एक पार्टी सॉन्ग है और इसमें गुरु रंधावा का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है।

इस गाने के लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक गुरु रंधावा ने काम किया है। वीडियो को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। डेविज जेनी ने इस म्यूजिक वीडियो को निर्देशित किया है, जबकि वी ने प्रोड्यूस किया है। गाने की शूटिंग काफी बड़े स्तर पर दुबई में की गई है।
गुरु रंधावा के गाने 'नैन बंगाली' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस गाने को लेकर गुरु रंधावा ने कहा, नैन बंगाली एक पार्टी सॉन्ग है। इसमें मेरा एक नया अवतार देखने को मिलेगा। हमने काफी बड़े स्तर पर दुबई में इसकी शूटिंग की है। मैं इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।
बता दें कि हाल ही में गुरु रंधावा के कई सॉन्ग ‍रिलीज हुए है। इसमें डूब गए और मेहंदी वाले हाथ जैसे सुपरहिट गाने शामिल है।
ये भी पढ़ें
Funny Rain Shayari : बारिश की फनी शायरी पढ़कर मजा आएगा