शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mandira bedi got emotional to remember 25 years togetherness with husband raj kaushal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (12:16 IST)

राज कौशल को याद कर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, पति संग बिताए 25 सालों के सफर को किया याद

राज कौशल को याद कर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, पति संग बिताए 25 सालों के सफर को किया याद - mandira bedi got emotional to remember 25 years togetherness with husband raj kaushal
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया था। मंदिरा अपने पति की मौत के सदमें से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। वह उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब मंदिरा ने राज संग बिताए 25 सालों के सफर को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।


मंदिरा और राज की शादी की 23वीं सालगिरह हैं। मंदिरा ने राज संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए मंदिरा बेदी ने खास पोस्ट लिखा है।
मंदिरा बेदी ने लिखा, 'एक दूसरे को जानने के 25 साल और शादी के 23 साल.. तमाम संघर्षों से गुजरते हुए.. हर शिखर और गर्त से।

सोशल मीडिया पर मंदिरा बेदी का यह पोस्ट और पति के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उनके फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि मंदिरा और राज कौशल साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की लव मैरिज थी। मंदिरा बेदी और राज के दो बच्चे हैं। 2011 में मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था। पिछले साल उन्होंने 4 साल की लड़की को गोद लिया था। जिसका नाम तारा है।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस 'ऑटसाइडर्स फिल्म्स', नए टैलेंट को देंगी मौका