गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. people will be able to stay in sridevis chennai house for one night
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2024 (16:20 IST)

फैंस को मिलेगा श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर में रहने का मौका, इसी जगह बीता था जाह्नवी का बचपन

people will be able to stay in sridevis chennai house for one night - people will be able to stay in sridevis chennai house for one night
Sridevi Chennai house : बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। वहीं अब फैंस को श्रीदेवी के घर में ठहरने का मौका मिलने वाला है। श्रीदेवी ने बरसों पहले चेन्नई में एक घर खरीदा था। यह उनका पहला घर था, जिसे उन्होंने बोनी कपूर संग शादी के बाद खरीदा था। 
 
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का बचपन भी इसी चेन्नई वाले घर में बिता था। इस घर के अंदर श्रीदेवी की कई सारी यादें हैं। श्रीदेवी के इसी घर में फैंस रहने का लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल, इसे एयर बीएनबी ने 11 माशहूर प्रॉपर्टी की लिस्ट में शामिल किया है। 
 
इस हवेली के लिए किराया भरकर आप भी श्रीदेवी के इस घर में रह सकते हैं। खबरों के अनुसार जाह्नवी इस घर के दरवाजे सिलेक्टेड एयरबीएनबी यूजर्स के लिए खोलेगी। खास बात यह है कि इस घर में वन नाइट स्टे के जाह्नवी से बातचीत का भी मौका मिलेगा। 
 
बता दें कि लीकेज और रख-रखाव की समस्याओं के कारण श्रीदेवी ने इस घर को छोड़ दिया था। हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर ने इसकी मरम्मत करा दी। जाह्नवी ने 2022 में वोग इंडिया के शो 'अराउंड' में अपने चेन्नई वाले घर की एक झलक दिखाई थी। इस आलीशान मेंशन में श्रीदेवी की पहली पेंटिंग, एक सीक्रेट रूम, यादगार तस्वीरों से भरी दीवार मौजूद है। 
 
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल हुए पूरे, बेटी ईशा ने खास अंदाज में दी बधाई