गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when salman khan proposed sharmin segal for marriage
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (15:00 IST)

जब Sharmin Segal को Salman Khan ने किया शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस ने दिया था यह जवाब

when salman khan proposed sharmin segal for marriage - when salman khan proposed sharmin segal for marriage
salman khan proposed sharmin : संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। इस सीरीज में भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल ने भी अहम किरदार निभाया है। सीरीज में आलमजान के किरदार में शर्मिन ने सभी को इंप्रेस किया है। 
 
हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शर्मिन ने अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान ने शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने मुंह पर मना कर‍ दिया था। 
 
शर्मिन सेगल ने बताया कि वह सलमान खान से पहली बार फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर मिली थी। उस समय मेरी उम्र 2 या 3 साल होगी। मुझे याद है कि सलमान ने मजाक-मस्ती करते हुए कहा कि तुम मुझसे शादी करोगी?
 
शर्मिन ने कहा, मैंने हंसते हुए सलमान से कहा 'नहीं'। मैं उस समय हर चीज के लिए, हर सवाल का जवाब 'ना' में ही देती थीं। उस मसय मैं इतनी छोटी थी कि मुझे शादी का मतलब समझ में नहीं आता था। 
 
एक्ट्रेस ने बताया कि वह सलमान की बहुत बड़ी फैन है। उन्हें आज भी 'ओ ओ जाने जाना' और 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसे गानों पर डांस करना पसंद है। 
ये भी पढ़ें
सत्यजीत रे : विश्व के महानतम निर्देशकों में से एक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को विश्व में दिलाई पहचान