गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor look glamorous in white and gold anarkali suit photos viral

अनारकली सूट में करीना कपूर का दिलकश अंदाज, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

kareena kapoor look glamorous in white and gold anarkali suit photos viral - kareena kapoor look glamorous in white and gold anarkali suit photos viral
Kareena Kapoor Traditional Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्मों के साथ ही अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। करीना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
 
इस बार करीना ने अनारकली सूट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में वह ऑफ-व्हाइट और गोल्डन कलर का अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैंह। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार और हेवी दुपट्टा कैरी किया है। 
 
करीना ने न्यूड मेकअप, माथे पर बिंदी, कानों में गोल्डन झूमके और पैरों में गोल्डन जूतियों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कजरा मोहब्बत वाला।' 
 
तस्वीरों में करीना दिलकश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'असली मसतानी।' एक अन्य ने लिखा, 'बेबो ट्रेडिशनल आउटफिट में हमेशा शानदार दिखती हैं।'
 
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी डिंपल कपाड़िया ने नहीं दिया था तलाक? दिवंगत एक्टर ने किया था खुलासा