गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupamaa fame actress rupali ganguly joins bjp in delhi
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (14:16 IST)

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

anupamaa fame actress rupali ganguly joins bjp in delhi - anupamaa fame actress rupali ganguly joins bjp in delhi
Rupali Ganguly joins BJP: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभाकर घर-घर पहचान हासिल की है। रूपाली को उनके असली नाम के बजाय फैंस अनुपमा के रूप में ही जानते हैं। रूपाली टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1985 में फिल्म 'साहेब' से की थी। 
 
अब रूपाली गांगुली ने एक्टिंग के बाद राजनीति में भी एंट्री कर ली है। रूपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यलय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 
 
मीडिया से बात करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा, जब मैंने विकास के इस महायज्ञ को देखा, तो लगा कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आप सभी के आशीर्वाद और साथ की जरूरत है। जो भी मैं करूं वो सब सही हो और अच्छा भी हो।
 
बता दें कि रूपाली गांगुली लंबे अरसे से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर रूपाली गांगुली के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स है। 
 
ये भी पढ़ें
क्या Ramayan में कैकेयी का किरदार निभाएंगी Lara Dutta? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब