गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After Ranbir Alia Bhatt to go head to head with Bobby Deol in upcoming YRF spy thriller film
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2024 (11:34 IST)

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

आलिया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड एक्ट्रेस हैं

After Ranbir Alia Bhatt to go head to head with Bobby Deol in upcoming YRF spy thriller film - After Ranbir Alia Bhatt to go head to head with Bobby Deol in upcoming YRF spy thriller film
ali bhatt face off with bobby deol: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। आलिया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म में आलिया जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।
 
निर्देशक शिव रवैल द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा समर्थित यह एक हाई-ऑक्टेन फिल्म होगी। अब इस फिल्म को लेकर ऐक अनई अपडेट सामने आई है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में 7 बड़े एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं, जिसके लिए सेट तैयार किया जा रहा है। 
 
हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म में बॉबी देओल भी बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने आलिया और बॉबी देओल की ऑनस्क्रीन भिड़ंत का तगड़ा प्लान तैयार किया है। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने फिल्म की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में खुलासा किया। 
 
रिपोर्ट के अनुसार यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को एक कूल एक्शन एंटरटेनर बनाना चाहते हैं। स्पाई यूनिवर्स का पहला फीमेल लीड प्रोजेक्ट होने के नाते इस फिल्म पर मेकर्स का खास जोर है। फिल्म में आलिया सात एक्शन सेट पीस में धमाका करती नजर आएंगी। 
रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के एक्शन सीन के लिए कई एक्सपर्ट्स से हाथ मिलाया है। इनमें कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर सी-योन्ग ओह, फ्रांज स्पिहॉस और इंडियन एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग शामिल हैं। उनके सहयोग का उद्देश्य फिल्म के एक्शन दृश्यों में एक नया और अनोखा परिप्रेक्ष्य लाना है।
 
खबरों के अनुसार एक सीक्वेंस में आलिया एक सीन में अपने जबरदस्त मार्शल आर्ट्स स्किल दिखाती नजर आएंगी। एकसीन में बॉबी और आलिया के बीच जोरदार भिड़ंत होगी। 
 
बता दें कि आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ हुई, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया। इसकी शुरुआत एक था टाइगर (2012) से हुईऔर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' से शाहरुख खान स्टारर 'पठान' तक आई। स्पाई यूनिवर्स की आखिरी फिल्म 'टाइगर 3' थी। 
ये भी पढ़ें
Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह