गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lara datta reaction on playing kaikeyi role in nitesh tiwaris ramayan
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2024 (14:28 IST)

क्या Ramayan में कैकेयी का किरदार निभाएंगी Lara Dutta? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं

lara datta reaction on playing kaikeyi role in nitesh tiwaris ramayan - lara datta reaction on playing kaikeyi role in nitesh tiwaris ramayan
Lara Dutta character in Ramayan: निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग सेट से कई फोटो और वीडियो बीते दिनों वायरल हुए थे। 
 
'रामायण' के सेट से लारा दत्ता और अरुण गोविल की तस्वीरें भी लीक हुई थी। वायरल तस्वीरों के साथ बताया गया था कि फिल्म में लारा दत्ता कैकेयी का किरादर निभा रही हैं। वहीं अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में दिखेंगे। हालांकि इसे लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। 
अब लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में 'रामायण' में कैकेयी का रोल निभाने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। इंडियन एक्सप्रेस संग बात करते हुए लारा दत्ता ने कहा, मैं भी आपकी तरह ही य बहुत सुन रही हं। मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रही हूं। रामायण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, अगर मुझे ऑफर मिलता तो ऐसे बहुत से किरदार हैं जिन्हें में निभाना पसंद करती। लारा ने हंसते हुए कहा, शूर्पणखा, मंदोदरी, मैं उन सभी को निभा रही हूं 
 
लारा दत्ता ने क्लीयर नहीं किया कि वह फिल्म में कौन सा किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल के भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। वहीं साउथ स्टार यश के रावण की भूमिका निभाने की खबर है। यह फिल्म अगले साल यानी 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की Salaar part 2 : shouryaanga parvam की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू!