गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salaar Part 2 Shouryanga Parvam Prabhas and Prithviraj Sukumaran to start shooting in June
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2024 (15:11 IST)

प्रभास की Salaar part 2 : shouryaanga parvam की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू!

Salaar Part 2 Shouryanga Parvam Prabhas and Prithviraj Sukumaran to start shooting in June - Salaar Part 2 Shouryanga Parvam Prabhas and Prithviraj Sukumaran to start shooting in June
Salaar Part 2 Shouryaang Parvam: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फैंस इस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'सालार 1' मूवी के लास्ट क्रेडिट में इस फिलम के दूसरे पार्ट का टाइटल भी रिवील किया गया था। 
 
फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम 'सालार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्व' होगा। बता दें कि शौर्यांग वह कबीला है जिससे प्रभास का किरदार देवा संबंधित है। दूसरे पार्ट में देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज) कैसे उसका दुश्मन बन गया। 
 
'सालार पार्ट 2' की शूटिंग को लेकर भी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए हरी झंडी दे दी है। फिल्म की शूटिंग मई 2024 से शुरू हो जाएगी। 'सालार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्व' का रामोजी फिल्म सिटी में 10 दिनों का शूटिंग शेड्यूल है।  
 
दूसरे पार्ट की शुरुआत वहीं से होगी जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। बताया जा रहा है कि दूसरे पार्ट की कहानी में प्रिक्वल और सीक्वल दोनों मिक्स होगा। 
 
बता दें कि 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' को प्रशांत नील ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया ‍था। 
ये भी पढ़ें
मन्ना डे हुए थे खेमेबाजी का शिकार, धार्मिक फिल्मों के गायक का लगा ठप्पा, Manna Dey के 40 हिट गीत