सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dimple kapadia not divorce rajesh khanna even after separation
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (10:56 IST)

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी डिंपल कपाड़िया ने नहीं दिया था तलाक? दिवंगत एक्टर ने किया था खुलासा

Rajesh Khanna Dimple Kapadia Love Story
Rajesh Khanna and Dimple Kapadia : बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता रहे राजेश खन्ना की लाखों लड़कियां दिवानी थीं। राजेश खन्ना की ऐसी दिवानगी थी कि लड़कियां उनकी फोटो से ही शादी रचा लेती थीं। उनकी कार को किस करके लाल कर देती थीं। लेकिन राजेश खन्ना एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दिवाने थे। 
 
31 साल की उम्र में राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया संग 1973 में शादी रचाई थी। शादी के बाद डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली। कुछ समय तो डिंपल और राजेश के बीच सब ठीक चला फिर उनके रिश्ते में दरार आ गई। 
 
शादी के 9 साल बाद डिंपल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं। हालांकि अलग होने के बाद राजेश और डिंपल ने कभी आधिकारिक तलाक नहीं लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने डिंपल से अलग होने के बारे में बात की थी। 
 
राजेश खन्ना ने इस बात का भी खुलासा किया था कि आखिर क्यों डिंपल ने उन्हें कभी तलाक नहीं दिया। जब राजेश खन्ना से डिंपल के साथ उनकी जटिल शादी के बारे में पूछा गया कि क्या वह अपनी पूर्व पत्नी के साथ वापस आएंगे? इस पर उन्होंने कहा, दोबारा मतलब? पहले कहां अलग थे? ये है कि अलग-अलग रहते हैं क्योंकि अभी तक तलाक नहीं दिया है ना उसने, वो देती ही नहीं है।
 
राजेश खन्ना ने कहा था, ये तो वो जाने किस के लिए नहीं देती है, पता नहीं किसी के लिए। जब वो आएगी यहां वैंकूवर में तब उनसे ये पूछिएगा। वो आपको सही जवाब देगी। मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि तलाक नहीं दिया, तो नहीं दिया। उनकी मर्जी है। और अब क्या है, बात तो दिलों की है।
 
खबरों के अनुसार राजेश खन्ना ने शादी के बाद डिंपल को एक्टिंग करने से बैन कर दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान डिंपल ने कहा था, मैं उनसे ठीक, शादी से ठीक सात दिन पहले परिचित हुई थी। हम एक साथ चार्टर्ड फ्लाइट से किसी शो के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। वह पूरे समय मेरे बगल में बैठे रहे लेकिन एक शब्द भी नहीं बोला। जैसे ही फ्लाइट उतरने वाली थी, वह मेरी ओर मुड़े, मेरी आंखों में देखा और कहा कि वह चाहते हैं कि मैं उनसे शादी करूं।
 
ये भी पढ़ें
गोविंदा की भांजी रागिनी ने अपनाया ईसाई धर्म, कुछ ही घंटों बाद मांगी माफी, बोलीं- कट्टर हिंदू हूं...