गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra husband raghav chadha undergoes eye surgery he could have lost eyesight
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2024 (17:31 IST)

Parineeti Chopra के पति Raghav की लंदन में हुई सर्जरी, आंखों की रोशनी जाने का था खतरा

parineeti chopra husband raghav chadha undergoes eye surgery he could have lost eyesight - parineeti chopra husband raghav chadha undergoes eye surgery he could have lost eyesight
Raghav Chaddha eye surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर सुर्खियों में हैं। राजनेता राघव चड्ढा संग शादी रचाने के बाद यह एक्ट्रेस की पहली फिल्म है। परिणीति इस समय जहां अपनी मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं उनके पति राघव ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी करा रहे हैं। 
 
दरअसल, हाल ही में आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकसभा चुनावों के बीच राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की अनुपस्थिति के कारण का खुलासा किया। सौरभ ने बताया कि राघव की आंख में गंभीर समस्या है और वह फिलहाल आंख की सर्जरी के लिए यूके में हैं। उनकी हालत काफी गंभीर है। 
 
सौरभ भारद्वाज ने खुलासा किया कि अगर राघव का इलाज सही समय पर नहीं किया गया होता, तो उन्हें पूरी तरह अंधेपन का सामना करना पड़ सकता था। मुझे लगता है जैसे ही उनका इलाज हो जाएगा, वो वापस आएंगे और हमारे अभियान में शामिल होंगे।
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राघव चड्ढा की सर्जरी ठीक-ठाक हो गई है। वह अभी भी लंदन में हैं और पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं। उनकी एक रेटिना में छेद था, जिसके बाद ज्यादा कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी।
 
बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी। दोनों की शादी में परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। बाद में कपल ने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया था। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Pushpa : The Rule का पहला गाना पुष्पा पुष्पा 6 भाषाओं में रिलीज