मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govind niece ragini khanna apologises for converting into christianity said kattar hindu hu
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (11:17 IST)

गोविंदा की भांजी रागिनी ने अपनाया ईसाई धर्म, कुछ ही घंटों बाद मांगी माफी, बोलीं- कट्टर हिंदू हूं...

Govinda's niece became Christian
Govinda's niece became Christian: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। रागिनी भले ही लंबे वक्त से पर्दे से गायब हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में रागिनी खनाना अपना धर्म बदलने का पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में आ गई हैं। 
 
दरअसल, रागिनी खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ईसाई धर्म अपनाने का ऐलान करती नजर आ रही हैं। रागिनी ने कहा, उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब से वह ईसाई परंपरा का पालन करेंगी। 
 
लेकिन इस ऐलान के कुछ ही घंटों बात रागिनी खन्ना अपनी बातों से पलट गईं। रागिनी ने एक दूसरा पोस्ट शेयर करके धर्म बदलने को लेकर माफी मांगी। इसके साथ ही अपना पिछला पोस्ट भी डिलीट कर दिया है। 
 
रागिनी खन्नाने वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं रागिनी खन्ना। मैं आप सभी से पिछली रील के लिए माफी मांगती हूं, जिसमें मैंने ईसाई धर्म अपनाने की बात कही थी। मैं अपनी जड़ों का पालन करने के लिए लौट आई हूं। फिर से कट्टर हिंदू सनातनी का मार्ग अपना रही हूं। 
 
रागिनी खन्ना के अकाउंट पर हुई हालिया एक्टिविटी को देखकर लग रहा है कि शायद उनका इंस्टा हैंडल हैक कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि चौकीदार बहादुर नामक शख्स ने उनका अकाउंट हैक किया है। हालांकि इस बारे में अभी रागिनी ने कुछ नहीं कहा है। 
 
ये भी पढ़ें
जीजा के निधन का पंकज त्रिपाठी को लगा गहरा सदमा, फिल्मों से लिया ब्रेक!