गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pankaj Tripathi on break spending time with family after brother in laws death in accident
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (11:50 IST)

जीजा के निधन का पंकज त्रिपाठी को लगा गहरा सदमा, फिल्मों से लिया ब्रेक!

Pankaj Tripathi on break spending time with family after brother in laws death in accident - Pankaj Tripathi on break spending time with family after brother in laws death in accident
Pankaj Tripathi took a break : बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार पर इन दिनों काफी दुखी हैं। बीते दिनों एक्टर के जीजा का सड़क हादसे में निधन ह गया है। इस हादसे में उनकी बहन भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इस घटना पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। 
 
खबरों के अनुसार जीजा के निधन के बाद पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। इस कठिन समय में वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। जिस दौरान ये हादसा हुआ पंकज अपने गांव में थे। इस हादसे से हर कोई बेहद दुखी है और इसी वजह से एक्टर परिवार को वक्त देना चाहते हैं।
खबरों के अनुसार पंकज त्रिपाठी मई की शुरुआत में गांव से मुंबई लौटने वाले थे। वो लौटते ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाले थे, हालांकि अब इसे टालनी पड़ेगी। 
 
पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी इंडियन रेलवे में कार्यरत थे और जिस दौरान ये भयानक हादसा हुआ और वक्त राजेश अपने गांव से चित्तरंजन लौट रहे थे और कार में उनकी पत्नी भी उनके साथ थी। इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। 
ये भी पढ़ें
Aditi Rao Hydari ने 400 साल पुराने मंदिर में क्यों की Siddharth संग सगाई?