गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditi rao hydari revealed reason of her and siddharth engagement took place in 400 year old temple
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (12:29 IST)

Aditi Rao Hydari ने 400 साल पुराने मंदिर में क्यों की Siddharth संग सगाई?

aditi rao hydari revealed reason of her and siddharth engagement took place in 400 year old temple - aditi rao hydari revealed reason of her and siddharth engagement took place in 400 year old temple
Aditi Siddharth Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बीते दिनों एक्टर सिद्धार्थ संग गुपचुप सगाई कर ली थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे को हेट कर रहे थे। कपल ने अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। इसके बाद अदिति और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। 
 
हाल ही में अदिति राव हैदरी ने अपनी सगाई को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने 400 साल पुराने मंदिर में सगाई क्यों की थी? 
 
बॉलीवुड बबल संग बात करते हुए अदिति ने कहा, वह हमेशा से अपने जीवन का नया अध्याय अपने परिवार के मंदिर में शुरू करना चाहती थीं, जो लगभग 400 साल पुराना है। उन्होंने बस एक छोटी सी पूजा की और उसके बाद एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपने परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में अपनी शादी की शुरुआत करना चाहती थी। मैं वहां जाकर पूजा करना चाहती थी और हमारी सगाई भी हुई। चारों और बहुत सारी अफवाहें चल रही थीं, इ‍सलिए सबकुछ क्लियर करने के लिए हमने इंस्टाग्राम पर सगाई वाली तस्वीर पोस्ट करने का फैसला किया। 
अदिति ने कहा, मेरी मां ने मुझसे कहा था कि प्लीज लोगों को बता दो, नॉनस्टॉप बहुत फोन आ रहे हैं। तो ये कुछ ऐसा था कि उन्होंने हां कहा और मैंने भी हां कहा। अदिति के मुताबिक सगाई वाली तस्वीर उनके घर पर खींची गई थी। 
 
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2021 में फिल्म 'महा समुद्रम' के दौरान हुई थी। हालांकि सगाई से पहले दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। अदिति की पहली शादी 2006 सत्यदीप मिश्रा संग हुई थी। वहीं सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में मेघना नारायण से हुई थी।
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगा Panchayat 3 का प्रीमियर